Bigg Boss 18: विवियन-रजत को पछाड़ इस कंटेस्टेंट पर फिदा हुई ऑडियंस, कहा- 'ट्रॉफी इसकी है'

Bigg Boss 18: विवियन-रजत को पछाड़ इस कंटेस्टेंट पर फिदा हुई ऑडियंस, कहा- 'ट्रॉफी इसकी है'
Last Updated: 25 अक्टूबर 2024

बिग बॉस सीजन 18 में अब धीरे-धीरे प्रतियोगियों के असली चेहरे सामने आने लगे हैं। अविनाश मिश्रा ने जहां राशन के मामले में अन्य प्रतियोगियों को परेशान किया हुआ है, वहीं विवियन डीसेना और रजत दलाल भी अब उनके ग्रुप में शामिल होते जा रहे हैं। हालांकि, इन दोनों के अलावा एक और प्रतियोगी है, जिसका गेम दर्शकों को बहुत पसंद रहा है, और उसमें विनर की क्वालिटी नजर रही है।

New Delhi: बिग बॉस सीजन 18 को टीवी पर ऑनएयर हुए अभी सिर्फ तीन हफ्ते ही हुए हैं, लेकिन इस दौरान कई कंटेस्टेंट की असलियत सामने चुकी है। अविनाश, ईशा सिंह और एलिस कौशिक की टीम में बिग बॉस के चहेते विवियन डीसेना शामिल हो गए हैं, वहीं श्रुतिका, शिल्पा, करणवीर मेहरा, नायरा और शहजादा ने एक नया ग्रुप बना लिया है। घर में राशन को लेकर जबरदस्त संघर्ष चल रहा है।

अविनाश सभी को बेसिक राशन के लिए तरसाते हुए दिख रहे हैं। भले ही बिग बॉस ने विवियन डीसेना को अपना लाड़ला बना लिया हो और जेल में बंद अविनाश और आफरीन ने रजत को नंबर वन की रैंक दी हो, लेकिन ऑडियंस को इन दोनों में से किसी में भी विनर बनने की क्वालिटी नहीं नजर आती। उनका मानना है कि सलमान खान के शो के इस सीजन में केवल एक कंटेस्टेंट है जो बिग बॉस की ट्रॉफी के लिए डिजर्व करता है।

इस कंटेस्टेंट को मिलनी चाहिए ट्रॉफी

मधुबाला' के अभिनेता विवियन डीसेना इस सीजन के सबसे चर्चित प्रतिभागियों में से एक हैं, लेकिन तीन हफ्ते बीतने के बाद भी उनका खेल दर्शकों के लिए स्पष्ट नहीं हो पाया है। तीन हफ्तों में जिस प्रतिभागी का खेल ऑडियंस को सबसे ज्यादा पसंद रहा है, वह हैं करणवीर मेहरा।

करण की स्पष्टता ने जीता दर्शकों का दिल

'खतरों के खिलाड़ी' के विजेता करण जिस तरह से अविनाश के सामने राशन के लिए हाथ नहीं फैला रहे हैं और स्पष्टता के साथ अपना खेल प्रस्तुत कर रहे हैं, वह दर्शकों को बेहद आकर्षित कर रहा है। दर्शकों का मानना है कि उनकी इस स्पष्टता के कारण वह केवल 'खतरों के खिलाड़ी' का खिताब जीतने में सफल रहे हैं, बल्कि 'बिग बॉस 18' का खिताब भी जीतने की पूरी संभावना रखते हैं।

सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया

करणवीर मेहरा के प्रति हाल ही में जब विवियन डीसेना ने अविनाश का फॉलोअर बनने की सलाह दी और करणवीर मेहरा को लीडर बनने की बात की, तो उनके वीडियो के नीचे एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "करणवीर मेहरा जीत की ओर बढ़ रहा है।"

एक अन्य यूजर ने कहा, "ये बिग बॉस के इतिहास में सबसे अलग कंटेस्टेंट है। सभी का प्यार पाने के साथ-साथ यह निश्चित रूप से ट्रॉफी का हकदार है।" एक और यूजर ने लिखा, "इसमें कोई संदेह नहीं कि करणवीर मेहरा में ट्रॉफी जीतने की सभी खासियतें मौजूद हैं।" एक अन्य यूजर ने कहा, "सिद्धार्थ शुक्ला के बाद अब तक हमें कोई असली

पर्सनैलिटी देखने को मिली है।" आपको बता दें कि इस सीजन में कुल 18 कंटेस्टेंट्स आए थे, जिनमें से मुस्कान बामने, हेमा शर्मा और गुणरत्न सदावर्ते बाहर हो चुके हैं।

Leave a comment